उत्तराखंड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दृष्टिबाधित बच्चों से की मुलाकात, विज्ञान प्रदर्शनी और लैब का किया अवलोकन… – NNSP

 उत्तराखंड : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ संवाद किया. इस अवसर पर छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी और लैब का भी अवलोकन किया. इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह राज्यपाल (सेवानिवृत्त) और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और सीएम धामी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जीवन स्वयं में संघर्ष, सेवा और संकल्प की जीवंत मिसाल है. उनका वंचित वर्ग से विशेष लगाव, सादगीपूर्ण और तपस्वी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं और उत्तराखंड सरकार भी इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. हमारा प्रयास दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और गरिमामय जीवन जीने के लिए आवश्यक शिक्षा, सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराना है.

Related Articles

Back to top button