उत्तराखंड

उत्तराखंड को डिजिटल युग की मुख्यधारा में लाने की दिशा में बढ़ रही सरकार, होगा क्रांतिकारी बदलाव…. – NNSP

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘डिजिटल उत्तराखण्ड‘ के एकीकृत प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिक सेवाओं की सरल, सुविधाजनक और पारदर्शी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तय रोडमैप के अनुसार प्रभावी और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण गेमचेंजर डिजिटल पहल को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करें.

गेमचेंजर योजनाओं को लेकर सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने डिजिटल उत्तराखण्ड प्लेटफॉर्म के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को डिजिटल युग की मुख्यधारा में लाने की दिशा में इस पहल से शासन प्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी और नागरिकों तक संवाद और सेवाओं के वितरण के तरीके में भी क्रांतिकारी बदलाव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म को सुगम, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए.

बैठक में सचिव सूचना प्रोद्योगिकी श्री नितेश झा ने जानकारी दी कि डिजिटल उत्तराखण्ड प्लेटफॉर्म को राज्य सरकार की सभी योजनाओं के त्वरित एक्सेस लिंक और सेवाओं के लिए डिजिटल सिंगल एक्सेस पॉइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इससे डेटा आधारित प्रशासन और कार्यक्षमता व दक्षता में अपेक्षित सुधार कर नागरिक सेवाओं के वितरण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button