उत्तराखंड

पंचायत चुनाव में CM धामी ने मां के साथ किया मतदान, लोकतंत्र को मजबूत करने का बताया संकल्प….

 उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान किया. इस दौरान उनके साथ मां बिशना देवी भी मौजूद रहीं. सीएम धामी ने मां के साथ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला ऊधमसिंह नगर में बूथ न0 3 पर डाला.

सीएम धामी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ”नगला तराई (खटीमा) में पूज्य माता जी के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि उत्तराखंड के गांव-गांव में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का संकल्प है.”

https://x.com/pushkardhami/status/1948263308164735101?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1948263308164735101%7Ctwgr%5Ef6b96f8e4106d13ceaba6dd5a0a5929c8c2515f4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Futtarakhand-panchayat-election-cm-dhami-voted-in-khatima-with-his-mother%2F

उन्होंने कहा- ”प्रदेश की देवतुल्य जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी बनें, अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचें और अपने मत से ऐसे जनप्रतिनिधियों का चयन करें जो विकास, पारदर्शिता और सेवा के मूल मंत्र पर खरे उतरें. आपका एक वोट, गांव की तस्वीर बदलने की शक्ति रखता है. सशक्त पंचायतें ही सशक्त उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त करेंगी.”

Related Articles

Back to top button