उत्तराखंड

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम…. – NNSP

उत्तराखंड : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से आम जनता की परेशानी बढ़ गई है। चारधाम यात्रा भी बार-बार प्रभावित हो रही है। पौड़ी, टिहरी और देहरादून में सुबह से ही घने बादल छाए हुए है।

7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश (Uttarakhand Heavy Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है। आज नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, देहरादून में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए प्रदेश के सात जनपदों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित कर दिया गया है। पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, टिहरी, हरिद्वार में स्कूल बंद है।

मौसम जानकारों का कहना है कि मानसून की सक्रियता अभी भी बनी रहेगी। आगामी 6 और 7 अगस्त को भी देवभूमि के कई जिलों में जमकर बादल बरस (Uttarakhand Heavy Rain Alert) सकते हैं। सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलो में जमकर बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button