उत्तराखंड

आपदा राहत के लिए धामी सरकार ने तैनात किए IAS अधिकारी, जानिए कौन संभालेगा जिम्मेदारी…. – NNSP

देहरादून. जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची. यहां दर्जनों घर बह गए. जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुट गया था. धराली में अब तक 12 शव मिल चुके हैं. तबाही अभी रुकी नहीं है.

जानकारी आ रही है कि ऊपर पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते खीरगंगा नदी में मलबा एक बार फिर तेजी से आ रहा है. हर्षिल में बादल फटने से सेना का बेस कैंप और हेलिपैड तबाह होने की सूचना है. ऐसे में सरकार ने जनपद उत्तरकाशी के धराली में आपदा राहत कार्यों में बेहतर समन्वय के लिए 3 आईएएस अधिकारियों की तैनाती की है.

बता दें कि उत्तरकाशी ज़िले में बादल फटने के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. राहत एवं बचाव कार्यों में सेना, NDRF और अन्य सुरक्षा बल लगातार जुटे हुए हैं.

60 लोग लापता

जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली. यहां दर्जनों घर बह गए. जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुट गया है. यह घटना बड़कोट के पास की है. बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया. हादसे में 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है. वहीं 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है.

देखें आदेश की कॉपी-

Related Articles

Back to top button