उत्तराखंड

प्रसार भारती देहरादून मना रहा हिंदी पखवाड़ा – ERADIO UTTARAKHAND

देहरादून-आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र देहरादून में सोमवार को हिन्दी पखवाड़े का औपचारिक उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डी.आई.जी सतीश कुमार शुक्ला थे। दूरदर्शन केन्द्र देहरादून के उपनिदेशक अभियांत्रिकी कुलभूशण कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने स्वागत उद्बोधन में कुलभूषण कुमार ने कहा कि हिन्दी का शब्द भण्डार अत्यन्त समृद्ध है और स्थानीय शब्दों के प्रयोग से हिन्दी और अधिक समृद्ध होगी। आकाशवाणी के वरिश्ठ उद्घोषक विनय ध्यानी ने कहा, हिन्दी स्वाधीनंता आंदोलन की महत्तवपूर्ण कड़ी रही है। वन्देमातरम् जैसे सूत्र वाक्य इस संघर्ष के आधारशिला थे और देशवासियों को जोड़ने में इसने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। दूरदर्शन केन्द्र देहरादून के कार्यक्रम प्रमुख श्री अनिल भारती ने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। दिनांक 26.09.2025 को पखवाडे़ का विधिवत समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

मुख्य अतिथि सतीष कुमार शुक्ला ने कहा कि हिन्दी को लेकर हमें आत्मगौरव का अहसास होना चाहिए। हिन्दी सामर्थयवान भाषा है और इसका किसी अन्य भाषा से कोई तुलना नहीं हो सकती। सोशल मीडिया में हिन्दी के बढ़ते प्रयोग को लेकर उन्होने कहा कि शुद्धवर्तनी और व्याकरण को सजगता से ध्यान रखना चाहिए।

सहायक निदेशक अभियात्रिकी टी.पी.डिमरी ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पी.आई.बी के मीडिया अधिकारी अनिल दत्त शर्मा , आकशवाणी के ए.डी.ई भूपाल सिंह, दूरदर्शन के कुलवंत मल्होत्रा, सुशील अंथवाल, अरुण ग्रोवर, राजू मारवाह, पवन चौहान सहायक अभियंता विवेक अग्रवाल, विनय ध्यानी, सतीश कुमार, नवीन जोशी, सुनील कुमार शर्मा और पवन गोयल आदि उपस्थित थे।

Source link




Related Articles

Back to top button