उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भेंट करते ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ, देहरादून के प्रतिनिधिमंडल

देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ, देहरादून के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।


      

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अवगत कराया कि संघ द्वारा पिछले कई वर्षों से ओएनजीसी प्रबंधन से यह मांग की जा रही है कि मृतक आश्रितों एवं मेडिकल अनफिट घोषित कर्मचारियों के स्थान पर उनके आश्रितों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाए। संघ के सदस्यों ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने बार-बार लिखित और मौखिक रूप से प्रबंधन से वार्ता की है, लेकिन अभी तक ठोस समाधान नहीं हो सका है।
संघ ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से अनुरोध किया कि वे इस विषय में हस्तक्षेप कर संवेदनशीलता के साथ कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार दिलाने में सहयोग करें।
इस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्षद नंदनी शर्मा, अध्यक्ष संदीप कुमार, महामंत्री जितेंद्र चौहान, प्रमोद कुमार, विपिन गहलोत, विकास कुमार, मानसिंह थापा, आकाश कुमार, नंद कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Source link


Related Articles

Back to top button