उत्तराखंड

बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे मतदाता, CM धामी ने पोस्ट कर जनता से की ये खास अपील… – NNSP

उत्तराखंड : गुरुवार यानी आज प्रदेश के सभी जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) प्रथम चरण का मतदान किया जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीण लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बारिश और खराब मौसम के बीच भी मतदान करने पहुंच रहे हैं. हालांकि, सीएम धामी ने भी पोस्ट कर अधिक-अधिक वोट करने की अपील की है.

सीएम धामी ने पोस्ट कर कहा, सशक्त पंचायतें, सशक्त… उत्तराखंड आज त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. प्रदेश की समस्त देवतुल्य जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अपने मत से ऐसे योग्य, जागरुक और जनसेवा के प्रति समर्पित प्रतिनिधियों का चयन करें, जो आपकी आवाज को मजबूती से उठाएं और ग्रामीण विकास की नींव को सशक्त बनाएं. आपका एक वोट, सुदृढ़ पंचायतीराज व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

17829 प्रत्याशियों का भविष्य मत पेटी में होगा कैद

ग्राम पंचायत के 948 पदों सापेक्ष 2247 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. प्रधान ग्राम पंचायत के 3393 पदों सापेक्ष 9731 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1507 पदों सापेक्ष 4980 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 871 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. 24 जुलाई को प्रथम चरण के होने वाले मतदान में लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में आज 17829 प्रत्याशियों का भविष्य मत पेटी में कैद हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button